अगर किसी के पिता धोखाधड़ी के मामले में जेल चले जाए तो उसकी जिंदगी में कितनी मुश्किलें आ जाएंगी. इसका अंदाजा तो हम लगा नहीं सकते. लेकिन एक क्रिकेटर के साथ असल जिंदगी में ऐसा हुआ. इस खिलाड़ी के पिता पर धोखाधड़ी के आरोप लगे और वह जेल चले गए. इ वजह से खिलाड़ी के लिए जीना मुश्किल हो गया. लेकिन अब इस खिलाड़ी ने 10 छक्के और 30 चौके लगाकर 266 रन बना डाले. हर तरफ इस खिलाड़ी की ही चर्चा हो रही है.
शतकीय पारी खेल मचाया धमाल
हम बात कर रहे हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के हीरो रहे नमन ओझा की, जिन्होंने फाइनल में 71 गेंदों में नाबाद 108 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के भी लगाए. वहीं सेमीफाइनल में तो उन्होंने अर्धशतक लगाया था. इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर उन्होंने 10 छक्के और 30 चौके जड़े और 266 रन बना डाले.
पिता धोखाधड़ी के आरोप में गए जेल
नमन ओझा की जिंदगी एक समय बहुत मुश्किलों से भरी हुई थी. उनके पिता पर सवा करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगा था और इस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा. यह घटना इसी साल जून के महीने में हुई थी. पिता के जेल जाने के बाद नमन ओझा का जीना मुश्किल हो गया. लेकिन उन्होंने किसी तरह से हालातों का सामना किया और खुद को संभाला और अब मैदान पर जबरदस्त वापसी की.
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
नमन ओझा का क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा. उन्हें टीम इंडिया में खेलने के बहुत ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी20 मैच खेले. लेकिन आईपीएल में उन्होंने खूब धमाल मचाया. आईपीएल के 113 मैचों में उन्होंने 1554 रन बनाए.