जनवरी 2023 में रोहित शर्मा और विराट कोहली बना सकते हैं बड़ा विश्व रिकॉर्ड, अगर ऐसा हुआ तो रच देंगे इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा साल 2023 में बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे करने से महज 546 रन दूर हैं. अब तक 5 भारतीय बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार चुके हैं. इस तरह रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में 10 हजार रन बनाने वाले टीम इंडिया के छठे बल्लेबाज होंगे.

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के अलावा टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने खासा प्रभावित किया है. फिलहाल, यह दिग्गज बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा छूने से महज 529 रन दूर है. इस साल विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार सकते हैं.

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान आईपीएल के अलावा दुनियाभर की कई टी20 लीगों में खेलते हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में राशिद खान का प्रदर्शन शानदार रहा है. राशिद खान टी20 फॉर्मेट में 500 विकेट से महज 9 विकेट दूर हैं. इस तरह साल 2023 में राशिद खान यह बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं.

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का लिमिटेड ओवर में रिकार्ड शानदार है. बहरहाल, इस साल बाबर आजम के पास वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने का मौका होगा. दरअसल, इस रिकार्ड के लिए बाबर आजम को 10 पारियों में 336 रन बनाने हैं. पाकिस्तानी कप्तान अगर ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *