भारत में क्रिकेट का खेल बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और अब दुनिया भर में भी इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. आपको भारत में तो हर गली-मोहल्ले में बच्चे क्रिकेट खेलते हुए दिख जाएंगे. क्रिकेट के खेल में खेलने वाले खिलाड़ियों को न केवल लोकप्रियता मिलती है, बल्कि दौलत-शोहरत भी खूब मिलती है. पर क्या आप जानते हैं कि कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर भी खूब कमाई करते हैं. आज हम आपको भारत के 5 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले क्रिकेट कमेंटेटर के बारे में बता रहे हैं.
जतिन सप्रू
जतिन सप्रू कमेंट्री के फील्ड में बहुत पॉपुलर हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ कर उन्होंने जर्नलिज्म का कोर्स किया और इस फील्ड में करियर बनाया. वह स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करते हैं और एक मैच के लिए लगभग डेढ़ लाख रुपए की सैलरी चार्ज करते हैं.
संजय मांझरेकर
संजय मांझरेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं. लेकिन अब वह कमेंटेटर भी बन चुके हैं. वह कमेंट्री करके एक सीरीज में से लगभग 41 लाख रुपए कमा लेते हैं.
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में खूब अच्छा प्रदर्शन किया और जमकर रन बनाए. हालांकि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कमेंटेटर बन चुके हैं और एक मैच के लिए लगभग 4 42 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.
आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा हिंदी में कमेंट्री करते हैं और इनका कमेंट्री करने का अंदाज सबको बहुत पसंद आता है. एक सीरीज में कमेंट्री के जरिए ही वह 35 से 40 लाख रुपए तक की कमाई कर लेते हैं. इसके अलावा वह और भी तरीकों से अच्छा खासा कमा लेते हैं.
हर्षा भोगले
हर्षा भोगले को लोग वॉइस ऑफ क्रिकेट भी कहते हैं. उन्होंने दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है. वह एक सीरीज में लगभग 40 लाख तक कमा लेते हैं और सालाना उनकी कमाई 8 करोड़ के आसपास होती है.