मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार की रात मुकाबला खेला गया. यह मैच कई मायने में खास था. दरअसल यह आईपीएल का 1000वां मुकाबला था. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अपना 36वां जन्मदिन भी मना रहे थे. हलांकि मंबई ने इंडियस ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. हालांकि मुंबई की जीत से ज्यादा रोहित शर्मा की विकेट इस मैच में चर्चा की विषय बनी हुई थी. वहीं सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की विकेट को लेकर मुंबई इंडियंस के फैंस अपना गुस्सा संजू सैमसन (Sanju Samson) पर जाहिर कर हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
संदीप ने चटकाया था विकेट
दरअसल रोहित शर्मा के फैंस उनके जन्मदिन के मौके पर एक खास पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन संदीप शर्मा ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. दरअसल रोहित इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन संदीप नें उन्हें अपनी धीमी गति की गेंदबाज़ी से चकमा दे दिया और बोल्ड कर दिया. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि गेंद विकेट पर नहीं बल्कि विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson)के दस्ताने में पहले लगी थी जिसको लेकर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बुरा भला कह रहे हैं.
This video from the side on angle shows Sanju Samson was far from stumps, and the ball dislodged the bails in Rohit Sharma’s dismissal. Sometimes pictures from specific angles depict a completely different story. #RohitSharma #IPL2023 #MIvsRR pic.twitter.com/KXcT1RdEJu
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) May 1, 2023
फैंस का फूटा गुस्सा
रोहिक शर्मा के फैंस इस मैच में खास उम्मीद लगाए स्टेडियम में पहुंचे थे. लेकिन वह 3 रन बनाकर ही पवेलियन की राह लौट गए. हालांकि टीम डेविड ने लगातार तीन छक्के मारकर मैच को मुंबई के पाले में कर लिया और बर्थ-डे ब्वॉय रोहित शर्मा को मुंबई की जीत उपहार में दिया. हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस मुंबई की जीत के बाद संजू सैमसन को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. कई फैंस का मानना है कि संजू से ऐसी उम्मीद नहीं थी.