भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज से शुरू हो चुका है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो कि उनके खिलाफ गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम लड़खड़ाती नजर आई। कप्तान रोहित ने इस मैच में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को श्रेयस अय्यर से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा। लेकिन उनका ये फैसला भी ठीक साबित नहीं हुआ। जडेजा भी मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जडेजा के आउट होने के बाद रोहित सूर्या पर नाराज होते हुए दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लाइव मैच में जडेजा की वजह से सूर्या पर नाराज हुए रोहित शर्मा
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) के 3 विकेट मात्र 36 रनों पर ही गिर गए थे।पांचवें नंबर श्रेयस अय्यर की जगह रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए। जडेजा पिछले काफी समय से बल्ले से अच्छा योगदान दे रहे थे। पिछले 2 मैचों में जडेजा ने 2 शानदार अर्धशतक भी जड़े थे।
भारतीय टीम और भारतीय फैंस को उनसे इस पारी में काफी उम्मीदें थीं लेकिन जडेजा उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। मात्र 8 गेंदों का सामना करते हुए जडेजा 4 रन बनाकर चलते बने। लियोन की टर्न होती हुई गेंद को सीधे मैथ्यू कुहनेमैन के हाथों में भेज दिया।
जडेजा के सस्ते में आउट होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनसे खुश नजर नहीं दिखे। इस बात का गुस्सा भारतीय कप्तान ने ड्रेसिंग रूम में बैठे सूर्यकुमार यादव पर निकाल दिया। सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
जडेजा के आउट होने पर रोहित दिखे नाराज#IndvsAus pic.twitter.com/goEHshsTtN
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) March 1, 2023