VIDEO- ऋतुराज ने हार्दिक की रफ्तार का बनाया मजाक, 140 KMPH की गेंद पर जड़ा थप्पड़ जैसा शॉट, तो कप्तान का उतर गया मुंह

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 1 साल के लंबे इंतजार के बाद मैदान पर खेलने के लिए उतरे। वहीं उन्होंने इस टीम की कमान भी संभाली। हालांकि, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ के एक कमाल के शॉट ने विपक्षी टीम के गेंदबाज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सकते में डाल दिया है। जिसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते है।

गायकवाड़ के कमाल के शॉट से चौके Hardik Pandya

गुजरात जायंट्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले ही मुकाबले में टॉस जीतकर सीएसके की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। इसी बीच ऋतुराज गायकवाड़ के एक शॉट ने हार्दिक पांड्या को चौका कर रख दिया। दरअसल, पहली पारी का दूसरा ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान खुद पांड्या के हाथों में थी। इसी बीच ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने बेहतरीन चौका जड़ा।

यह शॉट कोई आम शॉट नहीं था। बल्कि 140 प्रति घंटा की रफ्तार से आ रही गेंद पर उन्होंने यह कमाल का कवर ड्राइव शॉट खेला। जिसे देख पांड्या (Hardik Pandya) हक्के-बक्के रह गए और खुद को उनकी तारीफ किए बिना रोक नहीं पाए। मैदान पर ही हार्दिक अजीब सा रिएक्शन देकर उनकी प्रशंसा करते हुए नजर आए। जिसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते है।

Hardik Pandya की टीम का सीएसके के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
सीएसके और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले से पहले दोनों टीम ने 2 मुकाबले खेले थे। जिनमें दोनों बार कप्तान कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का जीत मिली है। वहीं यह दोनों हार रविंद्र जडेजा की कप्तानी में टीम को मिली थी। जिसके बाद धोनी ने टीम की कमान अपने हाथों में ले ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *