T20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. अब तक आईसीसी के इस मेगा इवेंट के 7 सीजन आयोजित हुए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौन सी है, T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 27 मैच जीतने वाली एकमात्र टीम श्रीलंका की है. आइए देखते हैं बाकी टॉप 5 टीमों के बारे में.
श्रीलंका
श्रीलंका की टीम इस सूची में टॉप पर आती है. अब तक श्रीलंका ने T20 वर्ल्ड कप में 43 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 27 मैचों में जीत दर्ज की है.
पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस सूची में 24 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप में 40 मुकाबले खेले हैं.
भारत
भारतीय टीम इस सूची में तीसरे नंबर पर है, जिसने अब तक T20 वर्ल्ड कप में 38 मैच खेले हैं और इस दौरान 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सूची में चौथे पायदान पर आती है. अब तक ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप के 36 मैचों में से 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी टीम इस सूची में पांचवें पायदान पर है, जिसने T20 वर्ल्ड कप के 35 मैचों में से 22 मैच जीते हैं और 13 मैचों में उसे हार मिली.