नए साल की शुरुआत में टीम इंडिया श्रीलंका से भिड़ेगी. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. जानिए पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे माना जा रहा है कि भविष्य को देखते हुए बोर्ड ने यह टीम चुनी है और हार्दिक को भी अब भविष्य का कप्तान माना जा रहा है.
शुभमन गिल कर सकते हैं डेब्यू
भारत के लिए टेस्ट और वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में टी20 इंटरनेशनल में भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. उनके साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं तीन नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन खेल सकते हैं.
ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव, कप्तान हार्दिक पांड्या और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा हो सकते हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं. साथ ही किसी भी गेंदबाज के खिलाफ बड़े बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं.
तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
गेंदबाजी विभाग की बात करें तो टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. तेज गेंदबाजी में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल हो सकते हैं. वहीं स्पिनर्स में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हो सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.