दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी. मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस समय टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. हालांकि भारत का दूसरा मुकाबला जीतना काफी मुश्किल लग रहा है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.
लगातार हो रहा है प्लेइंग इलेवन में फेरबदल
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन स्थिर नहीं है. पिछले काफी मैचों से लगातार प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो रहा है, जिस वजह से खिलाड़ियों पर दबाव है और वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है.
फील्डिंग में हो रही हैं कमियां
भारतीय टीम की फील्डिंग में पिछले कुछ समय में काफी कमियां देखने को मिली हैं. मैच के दौरान अक्सर देखा जाता है खिलाड़ी बड़े-बड़े कैच छोड़ देते हैं और इस वजह से टीम इंडिया मुसीबत में आ जाती है और उसे हार झेलने को मिलती है. टीम इंडिया अगर फील्डिंग में सुधार नहीं करती तो ऐसे ही मुकाबले हारती रहेगी.
बल्लेबाज नहीं कर रहे कंसिस्टेंट प्रदर्शन
भारतीय टीम के बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. किसी मैच में कोई तो किसी मैच में कोई बल्लेबाज फ्लॉप हो जाता है और टीम इंडिया दबाव में आ जाती है और मुकाबला गवां बैठती है.
गेंदबाजी भी है कमजोर
भारतीय टीम की गेंदबाजी भी काफी कमजोर नजर आ रही है. टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पा रहे. भुवनेश्वर कुमार भी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए दूसरा T20 मैच जीतना बहुत मुश्किल लग रहा है.