भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, जहां टीम इंडिया सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज 4 दिसंबर से शुरू होने वाली है. भारतीय टीम पिछली बार जब बांग्लादेश दौरे पर गई थी तो उसे वनडे सीरीज में हार मिली थी. लेकिन इस बार भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे से पहले ही बड़ी खुशखबरी मिली है और अब टीम इंडिया का सीरीज जीतना भी लगभग तय है.
वनडे सीरीज से पहले भारत को मिली अच्छी खबर
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से पहले टीम इंडिया को एक अच्छी खबर मिली है. बांग्लादेश टीम के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद चोटिल होने की वजह से पहले मैच से बाहर हो गए हैं. उनके पीठ में दर्द की शिकायत है. इस वजह से वह पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे. इससे टीम इंडिया को फायदा होगा. तस्कीन अहमद की जगह पहले वनडे के लिए बांग्लादेश टीम में शोरफुल इस्लाम को चुना गया है.
टीम इंडिया का सीरीज जीतना लगभग तय
तस्कीन अहमद पहले वनडे में नहीं खेलेंगे, तो ऐसे में भारतीय टीम के लिए पहला मुकाबला जीतना आसान हो जाएगा और ऐसी भी संभावना है कि तस्कीन अहमद सीरीज के बाकी मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे और अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम आसानी से यह सीरीज अपने नाम कर लेगी.
बांग्लादेश के विरुद्ध ऐसी है भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की वनडे टीम
तमीम इकबाल (कप्तान), यासिर अली, नजमुल होसैन शांतो, शाकिब अल हसन, अफीफ होसैन, महमूदुल्लाह, मेहंदी हसन मिराज, लिटन दास, अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत होसैन, नसुम अहमद.