भारतीय टीम साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर पहले वनडे सीरीज खेलेगी और फिर टेस्ट सीरीज. वनडे सीरीज का आगाज 4 दिसंबर से होने जा रहा है, जिसके लिए आज भारतीय टीम बांग्लादेश के लिए रवाना हो चुकी है. सबसे पहले वनडे सीरीज के तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान लगभग 10 दिन पहले ही कर दिया गया था. लेकिन टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज जीतना लगभग नामुमकिन है. इसके पीछे कुछ बड़ी वजह हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
पहला कारण
बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम 4 साल बाद वनडे सीरीज खेलने जा रही है. लेकिन जब पिछली बार भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी, तब भारतीय टीम को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था और इस बार भी भारतीय टीम का जीतना लगभग नामुमकिन है.
दूसरा कारण
बांग्लादेश की टीम काफी मजबूत है और उस टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद है. तो वहीं टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम में काफी असंतुलन है. भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप चल रहे हैं.
तीसरा कारण
टीम इंडिया की गेंदबाजी भी काफी कमजोर है. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश दौरे पर भी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में भारतीय टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
चौथा कारण
बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम शामिल नहीं है. भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनके बिना भारतीय टीम के लिए वहां जीतना बहुत मुश्किल होगा.
पांचवा कारण
बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई टीम में ज्यादातर खिलाड़ी युवा है, जिन्हें वहां खेलने का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए जीतना बहुत मुश्किल होगा, जैसा कि न्यूजीलैंड दौरे पर हुआ था.