भारतीय टीम 4 दिसंबर से बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज खेलने जा रही है. यह सीरीज टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली है. T20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद बतौर कप्तान रोहित शर्मा पहली बार मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में उन पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ विराट, रोहित और धोनी ने लगभग बराबर मैच खेले हैं. आइए देखते हैं कि कौन इनमें से सबसे सफल कप्तान रहा है.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में बांग्लादेश के विरुद्ध 11 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसमें से उन्होंने भारतीय टीम को आठ मैचों में जीत दिलाई. जबकि तीन मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
बांग्लादेश के विरुद्ध बतौर कप्तान वनडे में विराट कोहली
विराट कोहली की बात करें तो बतौर कप्तान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच खेले थे और तीनों ही मैचों में भारतीय टीम ने जीत भी दर्ज की थी. यानी बांग्लादेश के खिलाफ उनका बतौर कप्तान वनडे में जीत प्रतिशत 100 का रहा है.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन
बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे में रोहित शर्मा ने अब तक केवल 2 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और दोनों ही मैचों में भारतीय टीम ने जीत भी दर्ज की. यानी उनका प्रतिशत 100 का रहा है और अब देखना होगा कि आगामी वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम तीन मैचों में से कितने मुकाबले जीत पाती है.