T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में हार गई. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि धोनी की गलती का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है.
क्या बोले जडेजा?
अजय जडेजा ने भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका से मैच हारने के बाद कहा कि डेविड मिलर को खत्म करने से पहले मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने के लिए अपने खेल को विकसित किया. उन्होंने मिलर के खेल के इस पहलू का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया. मिलर के एटीट्यूड ने उन्हें प्रभावित किया.
अजय जडेजा ने क्रिकबज पर कहा- डेविड मिलर ने अपने खेल के साथ जो किया है और उसे दूसरे स्तर पर ले गए. वह कोई शॉट जोड़कर या कुछ और जोड़कर नहीं है. वह शांत हो गए हैं और खेल को गहराई तक ले जाकर विपक्ष के गलती करने का इंतजार कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने बाकी दुनिया को जो सबक सिखाया है, उसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है.
What are the lessons for #Rohit & Co. after loss vs #SouthAfrica?@ImZaheer & Ajay Jadeja answer, on #CricbuzzLive#INDvSA #T20WorldCup pic.twitter.com/RbKKuOHmFH
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 30, 2022
उन्होंने आगे कहा- ऐसा लगा कि रोहित शर्मा अपने संसाधनों का अच्छी तरह से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं या वह किसी विशेष गेंदबाज को किसी विशेष स्थिति में इस्तेमाल करने में फंस गए हैं. अर्शदीप सिंह शीर्ष पर तीन ओवर फेंक सकते थे, लेकिन शायद उन्होंने सोचा था कि फिर बैकएंड पर और कौन ख्याल रखेगा. कुछ ऐसे कारक हैं, जो अभी भी सहज नहीं हैं.