भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश दौरे पर 4 दिसंबर से वनडे सीरीज खेलने वाली है. टीम इंडिया बांग्लादेश के लिए रवाना हो चुकी है. लेकिन इस दौरान दो धुरंधर खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ नजर नहीं आए और यह खबर सुनकर भारतीय फैंस भी चिंतित हो गए हैं कि आखिर क्यों ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश के लिए रवाना नहीं हुए. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा.
दो धुरंधरों के बिना बांग्लादेश रवाना हुई भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम को 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जाएगा और भारतीय टीम आज ढाका पहुंच जाएगी. लेकिन 15 सदस्यीय वनडे टीम से भारतीय टीम के साथ एयरपोर्ट पर दो खिलाड़ी नजर नहीं आए. ये दो खिलाड़ी शुक्रवार को बांग्लादेश में भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
वो दो खिलाड़ी हैं शिखर धवन और वाशिंगटन सुंदर, जो न्यूजीलैंड दौरे पर थे. इसी वजह से ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ आज बांग्लादेश के लिए रवाना नहीं हो सके. हालांकि भारतीय फैंस को जब यह खबर मिली कि टीम इंडिया बिना शिखर धवन और वाशिंगटन सुंदर के ही बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, तो फैंस चिंतित हो गए थे.
View this post on Instagram
बांग्लादेश के विरुद्ध भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.