भारतीय टीम 6 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन कर सकते हैं. जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा भी कर दी जाएगी. हालांकि इस टीम से कई स्टार खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं. वैसे वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए विकेट चटकाना बहुत मायने रखता है. अगर गेंदबाज शुरुआती गेंदों में विकेट निकालते हैं तो बल्लेबाजी टीम पर दबाव आ जाता है. क्या आप जानते हैं कि वनडे क्रिकेट इतिहास में एक गेंदबाज ने तो पूरे 8 बार पहली गेंद पर विकेट निकालने का कारनामा किया.
आइए देखते हैं ऐसे ही टॉप-5 गेंदबाजों की सूची
चमिंडा वास
चमिंडा वास श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में 322 वनडे मैच खेले थे और इस दौरान 400 विकेट हासिल किए. चमिंडा वास ने 8 बार वनडे में पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया.
वसीम अकरम
पाकिस्तान के वसीम अकरम इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. अपने वनडे करियर में वसीम अकरम ने 356 मैचों में 502 विकेट हासिल किए. उन्होंने चार बार पारी की पहली ही गेंद पर विकेट निकालने का कमाल किया.
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं, जो 99 वनडे मैचों में 195 विकेट ले चुके हैं. 4 बार उन्होंने पारी की पहली गेंद पर विकेट निकाला है.
शॉन पोलॉक
इस सूची में शॉन पोलॉक का नाम भी शामिल है. शॉन पोलॉक ने अपने वनडे करियर में 4 बार पारी की पहली गेंद पर बल्लेबाज को आउट कर पवेलियन भेजा.
ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंदों का सामना करने में अच्छे-अच्छे बल्लेबाज डरते थे. ब्रेट ली ने 4 बार तो पारी की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया.
जहीर खान
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम भी सूची में शामिल है. जहीर खान की बात करें तो उन्होंने 200 वनडे मैचों में 282 विकेट हासिल किए. इसमें से वह 4 बार पारी की पहली गेंद पर बल्लेबाज को आउट करने में सफल रहे.