रिक्शा चलाकर पिता ने बेटे को बनाया क्रिकेटर, IPL ने दिलाई दौलत-शोहरत, अब पहली बार भारत के लिए खेलेगा T20 वर्ल्ड कप

भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत से स्टार खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका जन्म गरीब परिवारों में हुआ और इन खिलाड़ियों ने सफलता हासिल कर यह साबित किया कि गरीबी में पैदा होने वाला भी अपनी मेहनत के दम पर सफल हो सकता है. ऐसा ही एक क्रिकेटर है, जिसे उसके पिता ने रिक्शा चलाकर क्रिकेटर बनाया. फिर इस खिलाड़ी ने आईपीएल में धमाल मचा कर खूब दौलत-शोहरत कमाई. अब ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलने उतरेगा और सबको उम्मीद है कि ये खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का तुरुप का इक्का साबित हो सकता है.

पिता चलाते थे रिक्शा

हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज है. मोहम्मद सिराज की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे. सिराज को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और उनकी क्रिकेट के प्रति लगन को देखकर उनके पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने का ठान ली. सिराज अपने पिता की बदौलत ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

आईपीएल ने बनाया स्टार

मोहम्मद सिराज को आईपीएल से लोकप्रियता मिली. उन्होंने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया. उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका भी मिल गया. वो भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं और विदेशी धरती पर तो उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है.

अब खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप

मोहम्मद सिराज को अब जल्द ही आप T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखेंगे. उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर लिया गया है, जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई है और आगामी T20 वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *