“बुमराह से कई गुना बेहतर हैं शाहीन”, जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उगला ज़हर, दिया विवादित बयान

इस वक्त दुनिया के 2 सबसे बड़े घातक और दिग्गज तेज गेंदबाज काफी लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। उसमें एक नाम जसप्रीत बुमराह और दूसरा नाम शाहीन शाह अफरीदी का है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी- अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कई मौके पर कमाल किया है।

पर इस वक्त एक तरफ अफरीदी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं वहीं बुमराह पीठ की चोट से परेशान है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने दोनों खिलाड़ियों की तुलना करते हुए एक भड़काऊ बयान दे दिया है।

जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उगला जहर

जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी की तुलना होने कोई नहीं बात नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर कई बड़े खिलाड़ी बयान देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम चयनकर्ता अब्दुल रज्जाक ने भी जसप्रीत और अफरीदी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने दोनों तेज गेंदबाजों की तुलना करते हुए कहा कि शाहीन अफरीदी जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज हैं। पूर्व क्रिकेटर ने लोकल समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा कि,

“शाहीन शाह अफरीदी जसप्रीत बुमराह से कई गुना बेहतर हैं। बुमराह कहीं भी शाहीन के स्तर के करीब नहीं हैं।”

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी पहले भी दे चुके हैं उल-जुलूल बयान

ये पहली बार नहीं हुआ है जब अब्दुल जसप्रीत को लेकर जहर उगल रहे हैं। साल 2019 में भी वह जस्सी के लिए उलट-पटांग बयान देते हुए कहा था कि जसप्रीत उनके सामने ‘बेबी बॉलर’ हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

“मैं ग्लेन मैक्ग्राथ और वसीम अकरम जैसे महान गेंदबाजों के खिलाफ खेला हूं, इसलिए बुमराह मेरे सामने ‘बेबी बॉलर’ हैं और मैं आसानी से उन पर हावी हो सकता था और उन पर आक्रमण कर सकता था।”

अफरीदी और बुमराह की कब होगी वापसी?

अफरीदी की बात करें तो वह नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए नज़र आये। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को 13 फरवरी से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग में वापसी करने की उम्मीद है। वहीं, बीसीसीआई बुमराह की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट के लिए नहीं चुना गया है, जो 9 फरवरी से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *